रेसिपी: मोमोज खाने के हैं शौकीन तो, इस आसान रेसिपी से बनाएं आटे के हेल्दी मोमोज

  • मोमोज खाने के हैं शौकीन
  • इस आसान रेसिपी से बनाएं आटे के हेल्दी मोमोज

Sanjana Namdev
Update: 2024-01-17 12:46 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मोमोज का नाम लिया जाए और मुंह में पानी ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। मोमोज है ही ऐसी चीज, जिसकी एक नहीं बल्कि दर्जनों वैरायटीज मौजूद हैं। हालांकि, इस पॉपुलर फूड को पहले नेपाल में खाया जाता था, लेकिन अब मोमोज को भारत में भी उतना ही पसंद किया जाता है। हर दूसरे इंसान की फेवरेट डिश मोमोज है बच्चे भी मोमोज को बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में मैदे के मोमज हेल्थ के लिए अच्छे नहीं होते हैं इसलिए आज हम आपको आटे से हल्दी मोमोज बनाने की रेसिपी बताने जा रहे हैं। इस रेसिपी से आप आसानी से घर पर आटे के मोमोज बना सकते हैं।

यह भी पढ़े -बचे हुए चावल को फेंकने के बजाए बनाएं छत्तीसगढ़ी फरा, इस आसान रेसिपी से

सामग्री

आटा

तेल

नमक

पानी

लेहसून

प्याज

गाजर

पत्तागोभी

सॉया सोस

चिल्ली सोस

वीडियो क्रेडिट- Hebbars Kitchen

यह भी पढ़े -अगर खाना है कुछ स्पेशल तो सर्दियों के मौसम में बना लें कोरियन किमची, इस आसान रेसिपी से

Tags:    

Similar News