दोपहर के खाने में बनाएं, मसाले वाली दही भिंडी, सब करेंगे तारीफ

आसान रेसिपी दोपहर के खाने में बनाएं, मसाले वाली दही भिंडी, सब करेंगे तारीफ

Bhaskar Hindi
Update: 2021-09-18 09:44 GMT

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अगर आपको भिंडी खाना पसंद है तो, ये खबर आपके काम की है। क्योंकि, भिंडी की सूखी और मसाले वाली सब्जी तो आपने जरुर बनाई होगी। लेकिन, क्या कभी मसाले के साथ दही भिंडी बनाने की कोशिश की है। अगर नहीं...तो आज करिएं। जी हां ! मसाले वाली दही भिंडी बनाने की सबसे आसान विधि जानने के लिए देखिए, Kabita"s Kitchen का वीडियो।

वीडियो- Kabita"s Kitchen
आवश्यक सामाग्री

  • भिंडी - 400 ग्राम
  • प्याज - 1
  • अदरक लहसुन का पेस्ट - 1 चम्मच
  • दही - 2 से 3 टेबल स्पून
  • जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच
  • धनिया पाउडर - 1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर - 1 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर - 1.5 छोटा चम्मच
  • जीरा - 1 छोटा चम्मच
  • हरी मिर्च - 2
  • खाना पकाने का तेल - 5 बड़े चम्मच
  • नमक स्वादअनुसार
Tags:    

Similar News