Custard: बिना अंडा और ओवन के बनाएं क्रीमी कैरेमल कस्टर्ड, जानें इसकी रेसिपी

Custard: बिना अंडा और ओवन के बनाएं क्रीमी कैरेमल कस्टर्ड, जानें इसकी रेसिपी

Manmohan Prajapati
Update: 2020-07-30 11:24 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बच्चों को मीठा खाना बहुत पसंद होता है, वहीं बात आए जब केक या कस्टर्ड की तो बच्चों की दीवानगी देखने लायक होती है। बाजार से लाने के ​बाद ये उसे किसी भी समय खाने के लिए लालायत रहते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि एक क्रीमी कैरेमल कस्टर्ड यदि आप अपने घर में बनाएं तो...और वो भी बिना अंडा और ओवन यूज किए। जी हां, एक ऐसी ही रेसिपी के बारे में जानेंगे आज आप।

हम आपको Cook and Fry Hindi के जरिए बताने जा रहे हैं "क्रीमी कैरेमल कस्टर्ड पुडिंग" (Caramel Custard Bread Pudding) रेसिपी के बारे में। चूंकि कस्टर्ड एक बहुत हेल्दी और स्वादिष्ट डेजर्ट माना जाता है। इस रेसिपी को जानने के बाद आप अपने बच्चों को अपने ही हाथों से बना कर दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

"तवा पनीर बर्गर" अब सिर्फ 10 मिनट में होगा तैयार, जानें आसान रेसिपी

सामग्री

मात्रा

चीनी  

1/4 कप (कारमेल के लिए)

रोटी  

6 टुकड़े

दूध  

1 और 1/2 कप

चीनी  

1/2 कप

कस्टर्ड पाउडर  

1/4 कप

पानी  

1/2 कप

Video Source: Cook and Fry Hindi

Tags:    

Similar News