गर्मी में घर पर बनाएं चिल्ड जिंजर लेमोनेड ड्रिंक

गर्मी में घर पर बनाएं चिल्ड जिंजर लेमोनेड ड्रिंक

Bhaskar Hindi
Update: 2019-05-23 11:51 GMT
गर्मी में घर पर बनाएं चिल्ड जिंजर लेमोनेड ड्रिंक

डिजिटल डेस्क। (Advance News) इन दिनों गर्मी काफी ज्यादा पड़ रही है, इस मौसम में पानी जितना पिया जाए उतना ठीक होता है, लेकिन दिनभर तरोताजा रहने के लिए पानी पर्याप्त नहीं होता। ऐसे में हम लाए हैं एक ऐसी ड्रिंक जो आपको तरोताजा रखने के साथ हाइड्रेट भी रखेगी। आज हम आपको बता रहे हैं जिंजर लोमोनेड ड्रिंक की रेसिपी। ये स्वाद में टेस्टी होने के साथ बॉडी को गर्मी से भी बचाने का भी काम करती है।

सामग्री
4 नींबू
90 ग्राम अदरक का पाउडर
1 अदरक का टुकड़ा
6 आइस क्यूब्स
आधा चम्मच काला नमक
30 मीलीलीटर शुगर सिरप
सोडा जरुरत के अनुसार
नींबू के तीन पतले स्लाइस

विधि
जिंजर लेमोनेड ड्रिंक बनाने के लिए सबसे पहले एक शेकर लें और उसमें अपनी आवश्यकतानुसार सोडा डालें। इसके बाद इसमें नींबू का रस, अदरक का पाउडर, शुगर सिरप, काला नमक और अदरक का टुकड़ा डालें और अच्छे से इसे शेक करें। अच्छे से मिक्स करने के बाद इसे एक गिलास में निकाल लें। फिर इसमें आइस क्यूब और थोड़ा सा सोडा मिला दें। तैयार है आपका जिंजर लेमोनेड ड्रिंक। 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags:    

Similar News