नवरात्र व्रत रेपिसी: घर पर बनाएं आलू मखाना चाट

नवरात्र व्रत रेपिसी: घर पर बनाएं आलू मखाना चाट

Bhaskar Hindi
Update: 2019-10-06 07:36 GMT
नवरात्र व्रत रेपिसी: घर पर बनाएं आलू मखाना चाट

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। नवरात्र व्रत के दौरान अगर कुछ चटपटा खाने का मन कर रहे है तो आप आलू और मखाना खा सकते हैं। आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या खास बात। वैसे भी आलू और मखाना तो व्रत में खाया ही जाता है। दरअसल, हम आपको बता रहे हैं आलू और मखाना से तैयार होने वाली चाट के बारे में। जिसे आप जल्दी से बना सकते हैं और अपने मुंह का स्वाद भी बदल सकते हैं। 

चाट बनाने के लिए आपको चाहिए। 

आलू - 300 ग्राम (उबले हुए)
मखाना - 1 कटोरी
अनारदाना -1 चम्मच
जीरा पाउडर - 1 चम्मच
अमचूर - स्वादानुसार
कटी हुई दो हरी मिर्च - 2
पुदीने के पत्ते - 4 से 5 (बारीक कटे हुए)
तेल या घी - आधा चम्मच
सेंधा नमक - स्वादानुसार


ऐसे बनाएं-

सबसे पहले उबले हुए आलू के छोटे-छोटे साइज में टुकड़े कर लें। उसके बाद एक पैन गर्म करें, उसमें मखाने रोस्ट होने के लिए रख डाल दें। अब एक पैन में 1/2 चम्मच तेल या घी डालकर अच्छी तरह गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद पैन में आलू, हरी मिर्च और सभी मसाले डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। गैस तब तक ऑन रखें जब तक आलू गोल्डन ब्राउन न हो जाएं। आलू अच्छे से पकने के बाद गैस बंद कर दें, और मखाने तब डालें जब आपने यह चाट खानी हो, वरना मखाने सॉफ्ट हो जाएंगे और आपको चाट का स्वाद बिल्कुल नहीं आएगा। जब भूख लगे तो आलू में मखाने मिक्स करने के बाद इस चाट का मजा लें। 

Tags:    

Similar News