RECIPE: कोरोना से बचने के लिए हेल्थ का रखें खास ध्यान, घर पर बनाएं हेल्दी एंड टेस्टी अनार जूस

RECIPE: कोरोना से बचने के लिए हेल्थ का रखें खास ध्यान, घर पर बनाएं हेल्दी एंड टेस्टी अनार जूस

Bhaskar Hindi
Update: 2020-04-02 08:03 GMT
RECIPE: कोरोना से बचने के लिए हेल्थ का रखें खास ध्यान, घर पर बनाएं हेल्दी एंड टेस्टी अनार जूस

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश और दुनिया भर में सभी कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहे हैं। ऐसे में इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए स्वास्थ्य का खास ध्यान रखना होगा। इसलिए आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए bhaskarhindi.com आपके लिए अनार का हेल्दी एंड टेस्टी जूस लेकर आया है। तो चलिए घर पर बनाते हैं हेल्दी "अनार जूस"।

RECIPE: घर पर बनाएं "मसालेदार छाछ", गर्मी में देगा ताजगी का एहसास

बनाने की विधि:
1. एक बाउल में एक अनार के दान निकाल लें और उसे अच्छे से धो लें
2. दानों को मिक्सर ग्राइंडर में डालकर ग्राइंड करें
3. छन्नी में अच्छे से छान लें
4. ग्लास में निकाल लें

RECIPE: इस रेसिपी से खिचड़ी को दें मसालेदार स्वाद, हेल्थ के साथ स्वाद का भी रखेगा ध्यान

तैयार है हेल्दी अनार जूस। इसे आप खाली पेट ना लें।

Tags:    

Similar News