RECIPE: घर पर बनाएं वॉटर्मेलन जूस, गर्मी में देगा ताजगी का एहसास

RECIPE: घर पर बनाएं वॉटर्मेलन जूस, गर्मी में देगा ताजगी का एहसास

Bhaskar Hindi
Update: 2020-03-07 10:37 GMT

डिजिटल डेस्क, मुंबई। गर्मी के मौसम में हमें ठण्डा खाने-पीने का मन करता है। इसलिए bhaskarhindi.com आपके लिए एक ऐसे जूस की रेसिपी लेकर आया है जो टेस्टी के साथ-साथ गर्मी में ताजगी देने के लिए पर्याप्त है। उस जूस का नाम है "वॉटर्मेलन जूस"। जिसे पीते ही आपको ठण्डक और एनर्जेटिक फील होगा। तो चलिए घर पर बनाते हैं टेस्टी एंड हेल्दी "वॉटर्मेलन जूस"।

सामग्री: 

  • 1 कटा हुआ तरबूज
  • 2 चम्मच शुगर सिरप
  • पुदीना
  • 1/4 चम्मच नमक
  • 1/4 चम्मच काला नमक

RECIPE: मैंगो से करें मूड को ताजा, आसान तरीके से घर पर बनाएं शेक

बनाने की विधि:
1. मिक्सर जार में कटा हुआ तरबूज डालें
2. 2 चम्मच शुगर सिरप, पुदीना, 1/4 चम्मच नमक, 1/4 चम्मच काला नमक डालकर अच्छे से ग्राइंड करें
3. ग्राइंड करने के बाद अच्छे से छान लें
नोट- इसमें आप चाहें तो बर्फ मिला सकते हैं।
 

Tags:    

Similar News