Breakfast: टेस्टी ,हेल्दी और क्विक नाश्ता है 'सूजी उत्तपम', जानें इसकी रेसिपी

Breakfast: टेस्टी ,हेल्दी और क्विक नाश्ता है 'सूजी उत्तपम', जानें इसकी रेसिपी

Manmohan Prajapati
Update: 2020-08-02 10:52 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह के नाश्ते में क्या बनाया जाए इसी सोच में काफी समय चला जाता है। इसके बाद वही पुरानी रेसिपी याद आती है, ​जो शायद बच्चों को अब बोर लगने लगी है। यदि आप भी नाश्ता को लेकर इतना ही परेशान हैं, तो लीजिए पेश है सूजी के उत्तपम की रेसिपी। यकीन मानिए यह रेसिपी सभी को पसंद आने वाली है, खासियत यह कि इसका स्वाद काफी लाजवाब है और यह हेल्दी भी है।

हम आपको Cook and Fry Hindi के जरिए बताने जा रहे हैं "सूजी उत्तपम" (Sooji Uttapam) के बारे में। अच्छी बात कि इसे बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगेगा। यानी कि यह टेस्टी और हेल्दी होने के साथ क्विक रेसिपी है। इसे बनाने के लिए कौन सी सामग्री की आवश्यकता होगी, आइए जानते हैं...

बेसन मिल्क केक बनाएं सिर्फ 15 मिनट में, जानें इसकी आसान रेसिपी

सामग्री

मात्रा

सूजी 

1/5 कप

दही 

3/4 कप

बेकिंग पाउडर 

1/4 चम्मच

नमक 

1 चम्मच / स्वादानुसार

लहसुन 

1 बड़ा चम्मच

हरी मिर्च 

2 (कटी हुई)

प्याज, पीला/ लाल/हरा, गाजर  

पसंद अनुसार

तलने के लिए घी  

आवश्यकतानुसार

Video Source: Cook and Fry Hindi

Tags:    

Similar News