Summer Drink: उमस भरी गर्मी में बनाएं कोल्ड कोको ड्रिंक, जानें रेसिपी

Summer Drink: उमस भरी गर्मी में बनाएं कोल्ड कोको ड्रिंक, जानें रेसिपी

Manmohan Prajapati
Update: 2021-06-13 12:03 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भीषण गर्मी का मौसम जाने को है और बारिश की एंट्री हो चुकी है। ऐस में दिन में धूप के बाद उमस का माहौल होता है। इस गर्मी में आपका मन कुछ ठंडी चीजों को खाने या पीने का होता है। इनमें मिल्क शेक या कोल्ड ड्रिंक जैसी कई सारी चीजें बाजार में उपलब्ध होती हैं। लेकिन आप घर पर भी बहुत ही शानदार समर ड्रिंक तैयार कर सकते हैं। 

आज हम आपको कुकिंग-शुकिंग के जरिए "कोल्ड कोको ड्रिंक" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे बनाना बहुत ही सरल है और इसे बनाने के लिए आपको अधिक समय की जरुरत भी नहीं होगी। खास तौर पर बच्चों को यह बहुत ही मजेदार लगती है और बड़ों को भी खूब भाती है। तो आइए जानते हैं इस आसान रेसिपी के बारे में...

Sunday special: बच्चों को बनाकर खिलाएं चीजी ब्रेड बाइट्स, जानें रेसिपी

सामग्री

मात्रा

दूध

600 मिली/ 2 गिलास

मक्के का आटा

2 बड़े चम्मच

कोको पाउडर

2 बड़े चम्मच

शकर

4 बड़े चम्मच

डार्क चॉकलेट

70g

बर्फ के टुकड़े

आवश्यकतानुसार

Video Source: CookingShooking Hindi

Tags:    

Similar News