Sweet: पनीर से बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाई, सभी को आएगी पसंद

Sweet: पनीर से बनाएं ये स्वादिष्ट मिठाई, सभी को आएगी पसंद

Manmohan Prajapati
Update: 2020-10-01 09:00 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अक्टूबर का महीना आज से शुरू हो गया है और जैसा कि जानते हैं कि इस माह में काफी सारे व्रत और त्यौहार आते हैं। इसी के साथ घरों में बनने वाली हैं ढेर सारी मिठाईयां। कई सारे लोग पारंपरिक मिठाईयां बनाते हैं तो वहीं कई लोग कुछ अलग स्वीट चाहते हैं। यदि आप भी कुछ नया चाहते हैं तो आज हम आपके लिए पनीर से बनने वाली मिठाई लेकर आए हैं। 

इस रेसिपी का नाम है "पनीर जलेबी", जिसके बारे में हम Rita Arora Recipes के जरिए बताने जा रहे हैं। पनीर जलेबी को बनाने के लिए अधिक सामग्री की आवश्यकता नहीं होती, बल्कि इसे घर में मौजूद कुछ ही सामग्री से आसानी से तैयार किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

दूध से बनी स्वादिष्ट रसबली सभी को आएगी पसंद, जानें रेसिपी

सामग्री

मात्रा

पनीर

125 ग्राम 

गेहूं का आटा

1/4 कप  

मकई का आटा

1 चम्मच

केसर  

एक चुटकी

पानी

3 बड़े चम्मच

तेल

तलने के लिए

चीनी सिरप के लिए:

चीनी

1/2 कप

पानी

1/2 कप

इलायची पाउडर

1/4 चम्मच

Video Source: Rita Arora Recipes


 
 

Tags:    

Similar News