Sweet: दूध से बनी स्वादिष्ट रसबली सभी को आएगी पसंद, जानें रेसिपी

Sweet: दूध से बनी स्वादिष्ट रसबली सभी को आएगी पसंद, जानें रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोई त्यौहार हो या शुभ कार्य, खुशी की त्यौहार पर मिठाई बांटना हो या किसी का मुंह मीठा कराना हो। मिठाई भारत के हर क्षेत्र में किसी ना किसी रूप में प्रचलित हैं। इनमें से अधिकांश गुलाब जामुन और रसगुल्ला जैसी मिठाइयां कॉमन हैं जो लगभग सभी ने खाई हैं। लेकिन क्या आपने कभी रसबली को ट्राय किया है। 

उड़ीसा की इस पॉपुलर मिठाई के बारे में हम Rita Arora Recipes के जरिए बताने जा रहे हैं। रसबली को बनाने के लिए सिर्फ दो कप दूध की जरूरत होती है। इसके ​अलावा और किस सामग्री की होगी जरुरत, आइए जानते हैं...

सामग्री

मात्रा 

दूध  

2 कप (500 मिली)

केसर

एक चुटकी

चीनी

3 बड़े चम्मच 

दूध पाउडर

3 बड़े चम्मच  

इलायची पाउडर  

1/4 चम्मच

पनीर

100 ग्राम 

बारीक सूजी

1 चम्मच   

गेहूं का  आटा

1 टीस्पून 

ड्राई फ्रूट और सिल्वर लीफ  

गार्निश के लिए

Video Source: Rita Arora Recipes


 

Created On :   26 Sep 2020 12:35 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story