रेसिपी: मीठा खाने की हो रही है क्रेविंग, लेकिन चीनी से है परहेज, तो इस खास रेसिपी की मदद से घर पर बनाएं शानदार पैनकेक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शाम होते-होते तक कुछ ना कुछ अच्छा खाने का मन होने लगता है। साथ ही मीठा खाने की क्रेविंग भी बढ़ने लगती है। अगर आपको भी कुछ मीठा खाने का मन हो रहा है लेकिन आप डाइटिंग पे हैं या चीनी से परहेज है तो आज हम आपके लिए एक ऐसी खास रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप घर पर ही शानदार पैनकेक बना पाएंगे। आज हम आपके लिए पैनकेक की रेसिपी लेकर आए हैं, जिसको खाकर आपको मजा भी आएगा और आपकी हेल्थ में भी परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़े -ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं होंगे और आप घर पर बना पाएंगे शानदार काजू कतली, भाई दूज के लिए परफेक्ट रेसिपी
बिना चीनी का पैनकेक बनाने का खास सामग्री और बनाने का तरीका
2 अंडे
अच्छी तरह फेंटें
3 बड़े चम्मच मक्खन
3 बड़े चम्मच किशमिश
1/2 छोटा चम्मच वनीला एसेंस
1 कप ताजा
1 छोटा चम्मच बेकिंग पाउडर
मिलाएं
1/3 कप पानी
2 सेब
सेब छीलें
टुकड़ों में काटें
सेब डालें
बेकिंग पेपर से 6 इंच तेल से चिकना किया हुआ सांचा
बैटर डालें
तार स्टैंड वाला एक पैन रखें
पैन को मध्यम धीमी आंच पर 5-7 मिनट के लिए पहले से गरम करें
मध्यम धीमी आंच पर 30-35 मिनट तक पकाएं
यह भी पढ़े -नॉर्मल खाना खाकर हो गए हैं बोर, तो घर पर सभी के लिए बनाएं खास हैदराबादी पनीर, खाने का मजा हो जाएगा दोगुना!
वीडियो क्रेडिट- N'Oven - Cake & Cookies
Created On :   1 Nov 2025 5:32 PM IST












