रेसिपी: नाश्ते में बनाना चाहते हैं कुछ स्वादिष्ट और हेल्दी, तो मसाला ओट्स की इस खास रेसिपी को जरूर करें ट्राई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। त्योहारों में सभी ने जमकर मिठाइयां खाई हैं। इसके बाद अचानक से ट्रैक पर आना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। लेकिन अगर आप अच्छे से मन बना लें तो कम मुश्किल हो सकता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी रेसिपी लेकर आए हैं, जिसकी मदद से आप अपने टेस्ट बड्स को भी ठीक कर लेंगे और आपका पेट भी भर जाएगा। हम आज लाए हैं, मसाला ओट्स की खास और बहुत ही आसान रेसिपी, जिसकी मदद से आप अपनी क्रेविंग को आराम से दूर कर सकते हैं। अगर आप ओट्स खाते हैं, तो ये एक बहुत ही हेल्दी ऑप्शन है। तो चलिए मसाला ओट्स बनाने की सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं। ट
यह भी पढ़े -दिवाली के मौके पर मेहमानों का मन करें खुश, घर पर ही बनाएं मार्केट जैसा चिली पनीर, यहां देखें आसान रेसिपी
मसाला ओट्स बनाने के लिए अहम सामग्री
तेल/घी
जीरा
हींग
प्याज
टमाटर
मिर्च
अदरक
शिमला मिर्च
गाजर
मटर
हल्दी
सेंधा नमक
लाल मिर्च पाउडर
मैगी मसाला
ओट्स
पानी
धनिया (सजाने के लिए)
यह भी पढ़े -क्या छेने की मिठाई बनाना आपके लिए भी है मुश्किल? अगर हां तो फॉलो करें चमचम बनाने की ये आसान रेसिपी
वीडियो क्रेडिट- Cook With Manjit
Created On :   25 Oct 2025 5:36 PM IST












