रेसिपी: नाश्ते में हर रोज सब्जी-पराठा खाकर हो गए हैं बोर, तो बनाएं ये खास नाश्ता, खाकर सभी आ जाएगा मजा!
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हर सुबह एक ही टेंशन रहती है कि क्या नाश्ता बनाएं। अगर आप भी हर सुबह सब्जी पराठा बनाकर और खाकर बोर हो गए हैं तो परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए एक ऐसा शानदार नाश्ता लेकर आए हैं, जिसको खाकर सभी लोगों का मन खुश हो जाएगा। सभी पेट भरकर नाश्ता करेंगे। हम लाए हैं ब्रेड कटलेट की खास रेसिपी, जिसकी मदद से आप आराम से स्वादिष्ट नाश्ता बना पाएंगे। तो चलिए ब्रेड कटलेट बनाने की खास सामग्री और रेसिपी के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े -दिवाली में मार्केट जैसा बनाना है मिल्ककेक, तो इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर खुश हो जाएंगे मेहमान
ब्रेड कटलेट बनाने के लिए अहम सामग्री
सफेद ब्रेड के स्लाइस - 12
आलू (उबले हुए) - 6 पीस (लगभग 500 ग्राम)
ताज़े/फ्रोजन मटर - 25 ग्राम
काजू - 10 से 12
हरी मिर्च (कटी हुई) - 3 से 4
अदरक (कद्दूकस किया हुआ) - 2 इंच
लहसुन (कद्दूकस किया हुआ) - 10 से 12
हल्दी पाउडर - 1/3 छोटा चम्मच
लाल मिर्च पाउडर - 1/3 छोटा चम्मच
भुना जीरा पाउडर - 1 छोटा चम्मच
गरम मसाला पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
स्वादानुसार नमक
खाना पकाने का तेल
बारीक कटा हरा धनिया
यह भी पढ़े -ज्यादा पैसे खर्च भी नहीं होंगे और आप घर पर बना पाएंगे शानदार काजू कतली, भाई दूज के लिए परफेक्ट रेसिपी
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   28 Oct 2025 6:11 PM IST












