रेसिपी: ये नाश्ता जरूर करें ट्राई, चटपटा खाने की सारी क्रेविंग फौरन हो जाएगी खत्म
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज हम आपके लिए एक ऐसा नाश्ता लेकर आए हैं जिसको खा कर झटपटा खाने की आपसी सारी क्रेविंग खत्म हो जाएगी। इस डिश का नाम है मूंग दाल की कचौड़ी। वैसे तो ये बहुत लोगों के घर में बनती होगी लेकिन कई बार बाजार जैसी खस्ता कचौड़ी बनाना मुश्किल हो जाता है। आज हम जो रेसिपी लेकर आए हैं वो बेहद आसान है और आप हर बार मार्केट वाला स्वाद घर पर ही ला पाएंगे। तो चलिए जानते हैं कुरकुरी मूंग दाल की कचौड़ी बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
यह भी पढ़े -दिवाली पर मेहमानों के लिए बनाना है कुछ खास, तो शाही पनीर की इस खास रेसिपी को देखें और बनाएं मार्केट जैसा खाना
मूंग दाल की कचौड़ी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
Green Moong Dal (मूंग दाल) - 1 Cup, Soaked
Oil (तेल) - 1-1.5 tbsp
Fennel Seeds (सौंफ) - 2 Tbsp
Coriander Seeds (धनिया बीज) - 2 Tbsp
Asafetida (हींग) - 1/4 Tsp
Oil (तेल) - 2 Serving Spoon
Gram Flour (बेसन) - 1.5 Cup
Oil (तेल) - 1 Serving Spoon
Turmeric Powder (हल्दी पाउडर) -1 Tsp
Kashmiri Red Chili Powder (कश्मीरी लाल मिर्च पाउडर) - 1 Tsp
Red Chili Powder (लाल मिर्च पाउडर) - 1 Tsp
Salt (नमक) - 2 Tsp
Mango powder (अमचूर पाउडर) - 2 Tsp
Cumin Powder (जीरा पाउडर) - 1 Tsp
Dried Fenugreek Leaves (कसूरी मेथी) - 1 Tsp
Black Salt (काला नमक) - 1/2 Tsp
Sugar Powder (चीनी पाउडर) - 1 Tsp
For Dough :
All-purpose Flour (मैदा) - 5 Cup, 750 Gm
Salt (नमक) - As Per Taste
Oil (तेल) - More Than 100 Gm
Water (पानी) - As Required
Oil (तेल) - For Frying
Sweet Chutney (मीठी चटनी)
Curd (दही)
यह भी पढ़े -करवाचौथ में अपना व्रत किसी खास मिठाई से है खोलना, तो मलाई चाप की इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर मन हो जाएगा शांत
हरी चटनी बनाने के लिए सामग्री
Coriander Leaves (धनिया पत्ती) - 1 cup
Mint Leaves (पुदीना पत्ती) - 1/2 Cup
Ginger (अदरक) - 1 Tbsp, Grated
Green Chili (हरी मिर्च) - 4-5 Pcs
Salt (नमक) - 1 Tbsp
Black Salt (काला नमक) - 1/2 Tbsp
Cumin Seeds (जीरा) - 1 Tsp
Lemon (नींबू) - 1 Pcs
Curd (दही) - 1 Tbsp
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   23 Oct 2025 11:09 AM IST