रेसिपी: दिवाली के खास त्योहार पर मार्केट जैसी बालूशाही बनानी है घर पर, तो इस खास रेसिपी को जरूर करें ट्राई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली का खास त्योहार आने वाला है। इस दिन सभी लोगों के घर पर तरह-तरह के पकवान बनते हैं। कई तरह की मिठाइयां घर पर आती हैं, जो आप सभी को खिलाकर मुंह मीठा करवाते हैं। हालांकि, इस दिन सभी लोग बाहर से मिठाइयां लाना प्रिफर करते हैं लेकिन कुछ लोग अपने हाथों की मिठाइयां खाना पसंद करते हैं। अगर आप घर पर ही कुछ अच्छा बनाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए बालूशाही बनाने की खास रेसिपी लेकर आए हैं। इसकी मदद से आप आराम से अपने मेहमानों का मुंह मीठा करवा सकते हैं। तो चलिए दिवाली में बालूशाही बनाने की खास रेसिपी और सामग्री के बारे में जानते हैं।
यह भी पढ़े -करवाचौथ में अपना व्रत किसी खास मिठाई से है खोलना, तो मलाई चाप की इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर मन हो जाएगा शांत
दिवाली में बालूशाही बनाने के लिए खास सामग्री
मैदा - 2.5 कप (300 ग्राम)
घी - 1/2 कप (100 ग्राम)
चीनी - 2.5 कप (500 ग्राम)
पिस्ता - 15 से 20
हरी इलायची - 6
केसर के रेशे - 30 से 40
बेकिंग पाउडर - 1 छोटा चम्मच
यह भी पढ़े -दिवाली के मौके पर मेहमानों का मन करें खुश, घर पर ही बनाएं मार्केट जैसा चिली पनीर, यहां देखें आसान रेसिपी
वीडियो क्रेडिट- NishaMadhulika
Created On :   16 Oct 2025 5:31 PM IST