रेसिपी: इस दिवाली भी बाहर से लाएंगे मिठाइयां? चलिए सीखें बाजार जैसी काजू कतली बनाने की आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोई भी त्योहार मिठाइयों के बिना अधूरा लगाता है। फिर दिवाली तो त्योहारों का त्योहार है। दिवाली पर घरों में खूब सारी मिठाइयां आती हैं। लेकिन क्यों ना इस बार खुद कुछ मीठा बनाया जाए? आज हम आपके लिए एक ऐसी मिठाई की रेसिपी लेकर आए हैं जिसे ज्यादातर लोग खाना पसंद करते हैं। इस मिठाई का नाम है काजू कतली। चिंता मत करिए इसे बनाना बेहद आसान है। तो चलिए इस दिवाली अपने हाथों से बनी मिठाई से मेहमानों का मुंह मीठा करवाते हैं।
यह भी पढ़े -करवाचौथ पर व्रत खोलने के बाद कुछ खास खाने का है मन, तो राजमा की इस रेसिपी को जरूर अपनाएं, खाकर आ जाएगा मजा
काजू कतली बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
● बादाम का आटा 1 कप
● गुड़ 1/3 कप
● घी 3 छोटे चम्मच
● इलायची पाउडर 1 छोटा चम्मच
● सजावट के लिए केसर के कुछ धागे
● सजावट के लिए चांदी का वर्क
यह भी पढ़े -करवाचौथ में अपना व्रत किसी खास मिठाई से है खोलना, तो मलाई चाप की इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर मन हो जाएगा शांत
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   12 Oct 2025 4:54 PM IST