Diwali 2025: अब बाजार जैसी कुरकुरी चकली बनाना बेहद आसान, फॉलो करें ये रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज हम आपके लिए दिवाली के शानदार नाश्ते की बेहतरीन रेसिपी लेकर आए हैं। ये बेहद कुरकुरा और गोल होता है। जी हां! सही समझे आप, हम बात कर रहे हैं स्वादिष्ट चकली की। इसे बनाना तो बहुत आसान है और लोगों के घरों में अक्सर बनता भी है। लेकिन कई बार बाजार जैसा स्वाद आना मुश्किल हो जाता है। तो आज जो रेसिपी हम लाए हैं उससे आप भी फॉलो कर के बिलकुल बाजार जैसा स्वाद ला सकते हैं। तो चलिए जानते हैं चकली बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
यह भी पढ़े -करवाचौथ में अपना व्रत किसी खास मिठाई से है खोलना, तो मलाई चाप की इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर मन हो जाएगा शांत
कुरकुरी चकली बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
Rice Flour(चावल का आटा) - 4 Bowl/Cup
Roasted Gram Flour(भुने चने का आटा) - 1 Bowl/Cup
Refined Oil(रिफाइंड तेल) - 1/2 Bowl/Cup
Turmeric Powder(हल्दी पाउडर) - 1/2 Tsp
Salt(नमक) - As Per Taste
यह भी पढ़े -करवाचौथ में बनाना है खास खाना, तो पनीर बटर मसाला की इस खास रेसिपी को जरूर करें उपयोग, यहां देखें सामग्री की लिस्ट
Cumin Seeds(जीरा) - 1 Tsp
White Sesame Seeds(सफेद तिल) - 2-3 Spoon
Asafoetida/Hing Powder(हींग पाउडर) - 1/4 Tsp
Red Chilli Powder(लाल मिर्च पाउडर) - Some
Warm Water(गर्म पानी) - 1/2 Bowl/Cup
Oil(तेल) - फ्राई करने के लिए
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   14 Oct 2025 5:20 PM IST