रेसिपी: अब आप भी बना पाएंगे बाजार जैसा स्वादिष्ट घेवर, बस फॉलो करें ये रेसिपी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आज हम आपके लिए जालीदार घेवर बनाने की शानदार रेसिपी लेकर आए हैं। बस एक बार ये रेसिपी ट्राई कर के देखिए और आप भी मिनटों में बना पाएंगे बाजार जैसी मिठाई। इसे बनाने के लिए बहुत कम सामग्री की जरूरत पड़ती है। तो चलिए जानते हैं बाजार जैसा स्वादिष्ट घेवर बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
यह भी पढ़े -करवाचौथ में बनाना है खास खाना, तो पनीर बटर मसाला की इस खास रेसिपी को जरूर करें उपयोग, यहां देखें सामग्री की लिस्ट
घेवर बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
Milk (दूध) - 1/2 Litre
Mawa (मावा) - 4-5 Tbsp
Sugar (चीनी) - 4-5 Tbsp
Vermicelli (सेंवई) - 2 Cup
Ghee (घी) - 4 Tbsp
Sugar Powder (चीनी पाउडर) - 4-5 Tbsp
Cashew Nuts (काजू) - Some
Silver Leaf (चांदी का वर्क) - Some
Pistachio (पिस्ता)
Saffron (केसर)
Dry Rose Petals (सूखे गुलाब की पंखुड़ियां)
यह भी पढ़े -करवाचौथ पर व्रत खोलने के बाद कुछ खास खाने का है मन, तो राजमा की इस रेसिपी को जरूर अपनाएं, खाकर आ जाएगा मजा
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   12 Oct 2025 1:35 PM IST