रेसिपी: इस दिवाली घर पर बनाएं कुछ यूनिक, चॉकलेट मावा लड्डू खाते ही परिवार का दिल हो जाएगा खुश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। क्या आप भी सोच रहे हैं कि दिवाली पर कुछ ऐसा बनाया जाए जिसमें ना चीनी की झंझट हो और ना ही मावा की? ऐसा कुछ जो जल्दी भी बन जाए और सामग्री भी कम लगे। अगर हां तो आप बिलकुल सही जगह आए हैं। हम एक बेहद यूनिक मिठाई की रेसिपी लेकर आए हैं जो शायद आपने कभी ट्राई नहीं की होगी। इसका नाम है चॉकलेट मावा लड्डू। हम अक्सर बेसन और बूंदी के लड्डू तो बनाते ही रहते हैं। ऐसे में इस दिवाली कुछ नया ट्राई करना तो बनता है। तो चलिए जानते हैं बेहद स्वादिष्ट चॉकलेट मावा लड्डू बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
यह भी पढ़े -दिवाली पर मेहमानों के लिए बनाना है कुछ खास, तो शाही पनीर की इस खास रेसिपी को देखें और बनाएं मार्केट जैसा खाना
चॉकलेट मावा लड्डू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
Water (पानी) - 2 Tbsp
Full Cream Milk (फुल क्रीम दूध) - 1 Litre
Milk (दूध) - 3 Tsp
Corn-flour (कॉर्नफ्लोर) - 2 Tsp
Jaggery (गुड़) - 3/4 Cup
Ghee (घी) - For Greasing
White Chocolate (व्हाइट चॉकलेट) - 125 Gram, As Needed
Dry Fruits (सूखे मेवे) - As Needed, Chopped
यह भी पढ़े -करवाचौथ में अपना व्रत किसी खास मिठाई से है खोलना, तो मलाई चाप की इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर मन हो जाएगा शांत
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   13 Oct 2025 12:49 PM IST