रेसिपी: इस दिवाली खुद बनाएं बाजार बाले बेसन के लड्डू, घर की बनी मिठाई से कराएं मेहमानों का मुंह मीठा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिवाली का त्योहार लड्डुओं के बिना अधूरा है। बहुत से लोगों के घर में तो कई तरह के लड्डू आते हैं। इनमें बेसन के लड्डू होना बड़ा आम है। कोई भी खुशी का मौका क्यों न हो, अधिकतर लोग बेसन के लड्डुओं से ही मुंह मीठा करवाते हैं। तो क्यों न इस दिवाली इन्हें घर पर ही बनाया जाए? स्वाद की चिंता मत करिए क्योंकि हम लेकर आए हैं एक ऐसी रेसिपी जिससे आप बिलकुल बाजार जैसे लड्डू बना पाएंगे। तो चलिए जानते हैं बेसन के सॉफ्ट-सॉफ्ट लड्डू बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
यह भी पढ़े -करवाचौथ में अपना व्रत किसी खास मिठाई से है खोलना, तो मलाई चाप की इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर मन हो जाएगा शांत
बेसन के लड्डू बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
बेसन - 2 कप
चीनी पाउडर या भूरा - 1/2 कप
घी - 1/2 कप
इलायची पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच
यह भी पढ़े -करवाचौथ में बनाना है खास खाना, तो पनीर बटर मसाला की इस खास रेसिपी को जरूर करें उपयोग, यहां देखें सामग्री की लिस्ट
वीडियो क्रेडिट- Kabita's Kitchen
Created On :   11 Oct 2025 10:06 AM IST