रेसिपी: हलवा बना कर हो गए हैं बोर तो, ट्राई करें सूजी से बनी ये शानदार डिश, बच्चे हो जाएंगे खुश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप भी त्योहारों पर हलवा बनाने-बनाते बोर हो गए हैं तो कुछ अलग ट्राई जरूर करिए। आज हम आपके लिए सूजी का कप केक बनाने की बेहद यूनिक रेसिपी लेकर आए हैं। जैसे हलवा बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता ठीक उसी तरह ये डिश भी झटपट बन कर तैयार हो जाएगी। तो चलिए जानते हैं बेहद सॉफ्ट कप केक बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?
यह भी पढ़े -करवाचौथ में अपना व्रत किसी खास मिठाई से है खोलना, तो मलाई चाप की इस रेसिपी को जरूर करें ट्राई, खाकर मन हो जाएगा शांत
सूजी का कप केक बनाने के लिए सामग्री
Curd (दही) - 1/2 Cup
Sugar powder (चीनी पाउडर) - 1/2 Cup
Ghee (घी) - 1/4 Cup
Honey (शहद) - 2 Tsp
Milk (दूध) - 1/2 Cup
Fine Semolina (सूजी) - 1 Cup
Cardamom Powder (इलायची पाउडर) - Less Than 1/2 Tsp
Baking powder (बेकिंग पाउडर) - 1 Tsp
Baking soda (बेकिंग सोडा) - 1/2 Tsp
Dry Fruits (ड्राई फ्रूट्स )
यह भी पढ़े -करवाचौथ में बनाना है खास खाना, तो पनीर बटर मसाला की इस खास रेसिपी को जरूर करें उपयोग, यहां देखें सामग्री की लिस्ट
वीडियो क्रेडिट- Masala Kitchen
Created On :   18 Oct 2025 12:28 PM IST