Sweet: बनाएं मुंह में घुल जाने वाली स्वादिष्ट रसभरी, जानें रेसिपी

Sweet: बनाएं मुंह में घुल जाने वाली स्वादिष्ट रसभरी, जानें रेसिपी

Manmohan Prajapati
Update: 2020-09-24 10:18 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मीठा खाना लगभग सभी को पसंद होता है, खासतौर पर बच्चों को। वैसे तो कई वैरायटी की मिठाईयां बाजार में मिल जाती हैं। लेकिन घरों में भी समय समय पर कई तरह की मिठाईयां बनाई जाती हैं। इनमें से एक है "रसभरी" जो खाने में गुलाब जामुन जैसी होती है। 

आज हम आपको Rita Arora Recipes के जरिए "रसभरी" रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इसे सूजी से तैयार किया जाता है और यह देखने में मावाबाटी या गुलाब जामुन की तर​ह नजर आती है। इसके लिए किस सामग्री की कितनी जरुरत होगी, आइए जानते हैं...

जानें कस्टर्ड केक बनाने की सबसे आसान रेसिपी, नहीं होगी ओवन और एग की जरूरत

सामग्री

मात्रा

घी

1 चम्मच 

सूजी

½ कप 

दूध   

¾ कप

इलायची पाउडर  

¼ चम्मच 

बेकिंग सोड़ा

¼ चम्मच 

सिरप

चीनी

1 कप 

पानी

1 कप 

इलायची पाउडर

¼ चम्मच 

केसर स्ट्रैंड्स 

वैकल्पिक

Video Source: Rita Arora Recipes

Tags:    

Similar News