वीडियो रेसिपी: अब से बाहर की नहीं, घर की बनी पानी पूरी खाएं

वीडियो रेसिपी: अब से बाहर की नहीं, घर की बनी पानी पूरी खाएं

Bhaskar Hindi
Update: 2019-07-12 05:23 GMT

डिजिटल डेस्क। बारिश के मौसम में सेहत के चलते हमेशा बाहर का खाना-पीना मना होता है, क्योंकि इस मौसम में हर जगह जम्स होते हैं और ऐसे में खुले में रखा हुआ खाने से बीमार होने के चान्स बहुत ज्यादा होते हैं, लेकिन बात जब पानी पूरी की आती है तो कंट्रोल करना जरा मुश्किल हो जाता है। अब करें तो क्या, तो चलिए हम करते हैं आपकी इस समस्या का समाधान और बताते हैं आपको घर पर टेस्सी पानी पूरी बनाने की रेसिपी। जो बहुत ही टेस्टी और अनहाइजीनिक है। तो बनाई घर पर टेस्टी पानी पूरी और मजे से जी भर कर खाएं। 

सामग्री

  • सूजी
  • ऑयल
  • पानी
  • धनिया पत्ता
  • पुदीना पत्ता
  • अदरक
  • हरी मिर्च
  • काली मिर्च
  • इमली का पल्प
  • काला नमक
  • नमक
  • जीरा पाउडर
  • आइस क्रूब्स
  • बूंदी
  • आलू
  • प्याज
  • काले चने
  • चाट मसाला
  • मीठी चटनी

Source- Cook With Raziya

 

Tags:    

Similar News