वेज पिज्जा: घर पर इस तरीके से बनाएं लजीज और गुणवत्ता से भरपूर पिज्जा

इस रेसिपी से आप घर पर ही आसानी से पिज्जा बना सकते हैं

Manmohan Prajapati
Update: 2023-09-01 13:16 GMT

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इटेलियन फ़ूड पिज्जा पूरी दुनिया में काफी पसंद किया जाता है। वहीं हमारे घरों में बच्चों से लेकर बड़ों तक की पसंद पिज्जा बन गया है। पिज़्ज़ा का नाम सुनते ही लोगों के मुहं में पानी आ जाता है। वैसे तो पिज्जा बाजार में बड़ी ही आसानी से मिल जाता है, लेकिन इसकी कीमत काफी ज्यादा होती है। ऐसे में आप घर पर भी इसे बना सकते हैं, इससे कीमत भी कम लगेगी और गुणवत्ता में भी बढ़त होगी। आज हम आपको पिज्जा बनाने की आसान रेसिपी बताने जा रहे हैं, जिसे यूट्यूब यूजर MadhurasRecipe Hindi के जरिए शेयर किया गया है। आइए जानते हैं इस रेसिपी के बारे में...

सामग्री: पिज्जा चटनी के लिए

• 4-5 टमाटर प्यूरी किये हुए

• 1/2 छोटा चम्मच कसा हुआ लहसुन

• नमक स्वाद अनुसार

• 1 चम्मच मिश्रित जड़ी-बूटियाँ

• 1/2 छोटा चम्मच चिली फ्लेक्स

• 1 चम्मच चीनी

पिज़्ज़ा बेस के लिए

• 1 कप दही

• 1 कप पानी

• 1 चम्मच नमक

• 1 चम्मच बेकिंग पाउडर

• 2 कप मैदा

• 1 चम्मच तेल

• तेल

• पनीर

• कटी हुई हरी शिमला मिर्च

• कटे हुए टमाटर

• कटा हुआ प्याज

• काले जैतून

वीडियो क्रेडिट: MadhurasRecipe Hindi

Tags:    

Similar News