मुक्केबाजी : भारतीय मुक्केबाजों ने स्वीडन में जीते 6 स्वर्ण

मुक्केबाजी : भारतीय मुक्केबाजों ने स्वीडन में जीते 6 स्वर्ण

IANS News
Update: 2020-02-03 13:30 GMT
मुक्केबाजी : भारतीय मुक्केबाजों ने स्वीडन में जीते 6 स्वर्ण
हाईलाइट
  • मुक्केबाजी : भारतीय मुक्केबाजों ने स्वीडन में जीते 6 स्वर्ण

डिजिटल डेस्क, बोरास (स्वीडन)। भारत की जूनियर और युवा मुक्केबाजों ने यहां गोल्डन गर्ल चैंपियनशिप में छह स्वर्ण सहित 14 पदक अपने नाम कर लिए। जूनियर महिला टीम ने पांच स्वर्ण, तीन रजत और एक कांस्य पदक जीते जबकि युवा टीम ने रविवार को समाप्त हुई प्रतियोगिता में एक स्वर्ण और चार कांस्य पदक हासिल किए।

जूनियर वर्ग में हरियाणा की प्राची धनखड़ (50 किलोग्राम भार वर्ग) को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज का खिताब मिला। उनके अलावा इस वर्ग में एथोबी चानू वांगजोन (54 किग्रा), लशु यादव (66 किग्रा) और माही राघव (80 किग्रा) ने भी स्वर्ण पदक हासिल किए।

युवा वर्ग में मुस्कान (54 किग्र) ने एकमात्र स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उनके अलावा सान्या नेगी (57 किग्रा), दीपिका (64 किग्रा), मुस्कान (69 किग्रा) और साक्षी जहदेल (75 किग्रा) ने कांस्य पदक जीते। जूनियर वर्ग में जान्हवी चुरी (46 किग्रा), रूडी लालमिंघमुनी (66 किग्रा) और तनिष्का पाटिल (80 किग्रा) ने रजत जबकि दीया नेगी ने 60 किग्रा में कांस्य पदक पर कब्जा जमाया।

 

Tags:    

Similar News