चैम्पियंस लीग : हार के साथ चेल्सी ने शुरुआत की

चैम्पियंस लीग : हार के साथ चेल्सी ने शुरुआत की

IANS News
Update: 2019-09-18 14:01 GMT
चैम्पियंस लीग : हार के साथ चेल्सी ने शुरुआत की

लंदन, 18 सितम्बर (आईएएनएस)। इंग्लिश क्लब चेल्सी को मंगलवार रात यहां यूरोपीय चैम्पियंस लीग में अपने अभियान की शुरुआत हार के साथ करनी पड़ी।

स्टैमफर्ड ब्रिज पर खेले गए ग्रुप-एच के अपने पहले मैच में स्पेनिश क्लब वेलेंसिया ने चेल्सी को 1-0 से मात दी।

बीबीसी के अनुसार, इस मैच को बराबरी पर खत्म करने का चेल्सी के पास बेहतरीन मौका था, लेकिन मिडफील्डर रॉस बार्कले ने दूसरे हाफ में पेनाल्टी मिस कर दी और मेजबान टीम को हार झेलनी पड़ी।

कोच फ्रेंक लैम्पार्ड के मार्गदर्शन में चेल्सी ने पहले हाफ में दमदार प्रदर्शन किया। मेजबान टीम ने लगातार अटैक किया और वेलेंसिया के डिफेंस को परेशान किया।

स्ट्राइकर टैमी अब्राहम और फारवर्ड खिलाड़ी विलियन को गोल करने का सबसे बेहतरीन मौका मिला। हालांकि, वे अपनी टीम को बढ़त नहीं दिला पाए।

दूसरे हाफ में मेहमान टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा। चेल्सी फ्री-किक के जरिए एक बार बढ़त बनाने के करीब पहुंची, लेकिन गोलकीपर सिलेसेन ने शानदार बचाव किया।

मैच के 74वें मिनट में वेलेंसिया ने अटैक किया और रोड्रिगो ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। मेजबान इसके बाद, वापसी नहीं कर पाई और बार्कले ने पेनाल्टी के जरिए गोल करने का मौका भी गंवा दिया।

Similar News