गेल 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, वनडे में 10 हजार रन भी पूरे किए

गेल 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, वनडे में 10 हजार रन भी पूरे किए

Bhaskar Hindi
Update: 2019-02-28 06:57 GMT
गेल 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने, वनडे में 10 हजार रन भी पूरे किए
हाईलाइट
  • इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बने
  • गेल वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 14वें और वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज बने

डिजिटल डेस्क, ग्रेनाडा। वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे में अपने दस हजार (10,000) रन पूरे कर लिए हैं। गेल ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार को ग्रेनाडा स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में यह उपलब्धि हासिल की है। गेल अब वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले दुनिया के 14वें और वेस्टइंडीज के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने अपने करियर के 287वें वनडे मैच में यह मुकाम हासिल किया है। उनके वनडे में अब 10,074 रन हो गए हैं।  

मैच में 39 साल के गेल ने 97 गेंदों में 11 चौके और 14 छक्कों की मदद से 162 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने वनडे में 25वां शतक भी जड़ा, यह शतक उन्होंने मात्र 55 गेंदों में लगाया। इस पारी की बदौलत उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज करा लिया है। गेल अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से ज्यादा छक्के लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अब इंटरनेशनल क्रिकेट में 506 छक्के हो गए हैं। वहीं इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन भी अपने देश के लिए 6,000 वनडे रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही, मॉर्गन ने वनडे में अपना 12वां शतक जड़ा और सिर्फ 88 गेंदों में 103 रन बनाए।

मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 418 रन बनाए और वेस्टइंडीज के सामने 419 रनों का लक्ष्य रखा। जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 48 ओवर में 389 रन पर ही ऑल आउट हो गई। इंग्लैंड ने इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 की अजेय बढ़त बना ली है। इंग्लैंड-वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का पांचवा और आखिरी वनडे मैच 2 मार्च को खेला जाएगा। 

Similar News