ओलंपिक चैंपियन हंगरी की तैराक कापस कोरोना की चपेट में

ओलंपिक चैंपियन हंगरी की तैराक कापस कोरोना की चपेट में

IANS News
Update: 2020-04-01 10:30 GMT
ओलंपिक चैंपियन हंगरी की तैराक कापस कोरोना की चपेट में

डिजिटल डेस्क, बुडापेस्ट। ओलंपिक कांस्य पदक विजेता हंगरी की महिला तैराक बोगलार्का कापस कोरोनावायरस पॉजिटिव पाई गई हैं। कापस ने अपने फेसबुक पेज पर खुद इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कापस को अपनी ट्रेनिंग जारी रखने के लिए उनका दो टेस्ट नेगेटिव आना जरूरी था। हालांकि उनका पहला टेस्ट नेगेटिव आया जबकि दूसरे टेस्ट में वह पॉजिटिव पाई गई।

26 साल की तैराक ने कहा, मैं इस समय घर में दो सप्ताह के लिए क्वारंटीन हूं। मैं अपार्टमेंट नहीं छोड़ सकती। फिलहाल मैं किसी भी तरह का लक्षण नहीं महसूस कर रही हूं।  ओलंपिक पदक विजेता ने इससे पहले, टीवी चैनल एम1 को बताया कि जब उन्हें इसके बारे में पता चला तो वह रोने लगी थी। कापस ने 2016 की रियो ओलंपिक में महिलाओं की 800 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया था। हंगरी में कोरोनावायरस के अब तक 492 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 37 ठीक भी हुए हैं, जबकि 16 की मौत हो चुकी है।

 

Tags:    

Similar News