रामचंद्र गुहा का बीसीसीआई पर वार, बोर्ड कर रहा दिग्गज खिलाड़ियों का अपमान

रामचंद्र गुहा का बीसीसीआई पर वार, बोर्ड कर रहा दिग्गज खिलाड़ियों का अपमान

Bhaskar Hindi
Update: 2017-07-17 06:47 GMT
रामचंद्र गुहा का बीसीसीआई पर वार, बोर्ड कर रहा दिग्गज खिलाड़ियों का अपमान

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सुप्रीम कोर्ट की तरफ़ से नियुक्त 'कमेटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स' के मेम्बर रहे प्रसिद्ध इतिहासकार रामचद्रं गुहा ने बीसीसीआई पर निशाने साधा। गुहा ने कहा कि जिन्होंने क्रिकेट में अपना पुरा जीवन लगा दिया उनका बीसीसीआई अपमान कर रही हैं।

दरअसल गुहा ने ये राहुल द्रविड़ और जहीर खान की टीम इंडिया के कोच नियुक्ति को रोककर रखने पर कहा हैं। गौरतलब है कि, मंगलवार को रवि शास्त्री की टीम कोच के रूप में नियुक्ति हो चुकी हैं, लेकिन द्रविड़ और जहीर पर कोई फैसला नहीं लिया गया हैं।

गुहा ने आगे कहा कि इन खिलाड़ियों का अपमान करना उचित नहीं हैं। जिन्होंने मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया हो। वो इस तरह के सार्वजनिक अपमान के हकदार नहीं हैं।''
गुहा ने ट्वीट किया कर कहा है, ''अनिल कुंबले के साथ शर्मनाक व्यवहार किया गया था। अब उसी तरह से ज़हीर ख़ान और राहुल द्रविड़ के साथ किया जा रहा है। कुंबले, द्रविड़ और ज़हीर ख़ान सच्चे महान खिलाड़ी रहे हैं।इन्हें सार्वजनिक रूप अपमानित नहीं किया जाना चाहिए।''

बीसीसीआई ने घोषणा की थी कि जहीर खान टीम के गेंदबाजी कोच होंगे। जबकि राहुल द्रविड़ विदेशी दौरों पर बल्लेबाजी के कोच होंगे। इसके बाद बीसीसीआई ने कहा ''ऐसी कोई नियुक्ति नहीं हुई है, इनकी नियुक्ति की सिफारिश की गई है और सीएसी को इस सिफारिश पर काम करना है। इस सिफारिश पर टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री से बातचीत के बाद विचार किया जाएगा।''

Similar News