सरफराज अहमद ने फेहुलक्वायो से मिलकर मांगी माफी

सरफराज अहमद ने फेहुलक्वायो से मिलकर मांगी माफी

Bhaskar Hindi
Update: 2019-01-26 07:16 GMT
सरफराज अहमद ने फेहुलक्वायो से मिलकर मांगी माफी
हाईलाइट
  • इसके लिए सरफराज ने सोशल मीडिया पर माफी भी मांगी थी
  • सरफराज ने एंडिले फेहलुकवायो पर रंगभेद टिप्पणी की थी

डिजिटल डेस्क, सेंचुरियन। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने शुक्रवार को रंगभेदी टिप्पणी करने के बाद दक्षिण अफ्रीका के आंदिले फेहुलक्वायो से मिलकर माफी मांग ली है। सरफराज ने ट्वीटर पर अपनी और फेहुलक्वायो की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, मैंने फेहुलक्वायो से माफी मांग ली। उन्होंने मेरी माफी स्वीकार की। मुझे उम्मीद है कि दक्षिण अफ्रीका के लोग भी मेरी माफी स्वीकार करेंगे।

यह घटना पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच डरबन में खेले गए दूसरे वनडे मैच की है। जहां सरफराज ने दूसरी पारी में 37वें ओवर के दौरान फेहुलक्वायो को कहा, अबे काले, तेरी अम्मी आज कहां बैठी हैं? तू क्या पढ़कर आया है?। सरफराज की इस टिप्पणी की सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना की गई। उन्होंने अपनी टिप्पणी पर माफी मांग ली थी लेकिन शुक्रवार को उन्होंने फेहुलक्वायो से मुलाकात कर निजी तौर पर भी माफी मांगी। 

Similar News