एंटी डोपिंग और स्पोटर्स साइंस पर राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन करेंगे खेल मंत्री

एंटी डोपिंग और स्पोटर्स साइंस पर राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन करेंगे खेल मंत्री

IANS News
Update: 2020-11-26 13:31 GMT
एंटी डोपिंग और स्पोटर्स साइंस पर राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन करेंगे खेल मंत्री
हाईलाइट
  • एंटी डोपिंग और स्पोटर्स साइंस पर राष्ट्रीय वेबिनार का उद्घाटन करेंगे खेल मंत्री

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। खेल और खिलाड़ियों को डोप मुक्त रखने के लिए नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) और नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मणिपुर के संयुक्त तत्वाधान में अगले महीने सात दिसंबर को एक राष्ट्रीय वेबिनार का आयोजन होगा। केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू इस वेबिनार का उद्घाटन करेंगे।

कार्यक्रम की थीम खेलों में एंटी डोपिंग न्यूट्रिशनल और थेरोपेटिक जरुरत विषय पर है। देश में खेलों का आयोजन डोप मुक्त हो खिलाड़ी ड्रग्स से दूर रहें इसके लिए नेशनल डोपिंग एजेंसी (नाडा) पिछले 11 वर्ष से निरंतर काम कर रही है। कार्यक्रम में नेशनल डोप टेस्टिंग लेबोरेटरी (एनडीटीएल) सहायक और फिजिकल एजुकेशन फांउडेशन ऑफ इंडिया (पेफी) एजुकेशन पार्टनर की भूमिका निभाएगी।

(नाडा) के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने वेबिनार को लेकर कहा कि खिलाड़ियों, खेल प्रशिक्षकों और शारीरिक शिक्षकों को खेलों में एंटी डोपिंग न्यूट्रिशनल और थेरोपेटिक जरुरत विषय पर विशेषज्ञ लोगों द्वारा बेहतरीन जानकारी उपलब्ध कराना और डोप मुक्त खेल आयोजन कराना वेबिनार का मुख्य उदेश्य है। इस वेबिनार का उद्घाटन केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू करेंगे। इस दौरान देश के करीब तीन हजार शारीरिक शिक्षक, खेल प्रशिक्षक, खिलाड़ी, छात्र-छात्राएं और शिक्षाविद् ऑनलाइन कार्यक्रम से जु़ड़ेंगे।

 

Tags:    

Similar News