टर्किश ग्रां प्री : हेमिल्टन ने खिताब जीतकर शूमाकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

टर्किश ग्रां प्री : हेमिल्टन ने खिताब जीतकर शूमाकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

IANS News
Update: 2020-11-15 14:30 GMT
टर्किश ग्रां प्री : हेमिल्टन ने खिताब जीतकर शूमाकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की
हाईलाइट
  • टर्किश ग्रां प्री : हेमिल्टन ने खिताब जीतकर शूमाकर के विश्व रिकॉर्ड की बराबरी की

डिजिटल डेस्क, इस्तांबुल। ब्रिटेन के फॉर्मूला-1 चालक लुइस हेमिल्टन ने रविवार को यहां टर्किश ग्रां प्री खिताब जीतने के साथ ही अपना सातवां विश्व चैम्पियनशिप खिताब भी जीत लिया है। ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, मर्सिडीज के ड्राइवर हेमिल्टन ने इसके साथ ही जर्मनी के माइकल शूमाकर के सबसे ज्यादा बार विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

35 वर्षीय ड्राइवर हेमिल्टन ने पिछले महीने ही पुर्तगाल ग्रां प्री खिताब जीतने के साथ ही सर्वाधिक रेस जीतने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था और उन्होंने वहां भी शूमाकर के सर्वाधिक रेस जीतने के रिकॉर्ड को तोड़ा था। हेमिल्टन के करियर की ये 94वीं जीत है। दिग्गज रेसर हेमिल्टन का अपनी टीम मर्सिडीज के साथ आठ सीजन में यह छठा और लगातार चौथा चैम्पियनशिप खिताब है। उन्होंने 2008 में पहली बार खिताब जीता था। शूमाकर ने 2000 से 2004 के बीच में लगातार पांच खिताब जीते थे और अब हेमिल्टन भी 2021 में इस कीर्तिमान को स्थापित कर सकते हैं और शूमाकर के और रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News