वेटलिफ्टिंग: राखी हल्दर ने सीनियर विमेंस नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

वेटलिफ्टिंग: राखी हल्दर ने सीनियर विमेंस नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

Bhaskar Hindi
Update: 2020-02-06 05:44 GMT
वेटलिफ्टिंग: राखी हल्दर ने सीनियर विमेंस नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता
हाईलाइट
  • राखी ने यह गोल्ड 64KG वेट कैटेगरी में 210KG वेट लिफ्ट कर अपने नाम किया
  • राखी हल्दर ने बुधवार को 35वीं सीनियर विमेंस नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। वेटलिफ्टर राखी हल्दर ने बुधवार को 35वीं सीनियर विमेंस नेशनल वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता। राखी ने यह गोल्ड 64KG वेट कैटेगरी में अपने नाम किया है। खुदीराम अनुशीलन केंद्र में खेली जा रही इस चैंपियनशिप में राखी ने 210KG वेट लिफ्ट किया। रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड से खेलने वाली राखी ने दूसरे स्थान पर रही चंडीगढ़ की हरजिंदर कौल से 10KG ज्यादा वेट लिफ्ट किया। उन्होंने स्नैच में 93KG और क्लीन एंड जर्क में 117KG वेट लिफ्ट किया।

बंगाल की रहने वाली राखी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 218KG का है, जो उन्होंने पिछले साल कतर इंटरनेशनल कप में वेट लिफ्ट कर ब्रॉन्ज मेडल जीता था। राखी ने जून 2019 में कामनवेल्थ चैंपियनशिप में कुल 214KG वेट लिफ्ट कर गोल्ड मेडल जीता था। 

Tags:    

Similar News