World Junior Wrestling C’ship: साजन भनवाल ने 77 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में जीता सिल्वर

World Junior Wrestling C’ship: साजन भनवाल ने 77 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में जीता सिल्वर

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-19 11:29 GMT
World Junior Wrestling C’ship: साजन भनवाल ने 77 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में जीता सिल्वर
हाईलाइट
  • विजय ने भी 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता
  • जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बैक-टू-बैक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने

डिजिटल डेस्क, स्लोवाकिया। भारत के साजन भनवाल ने स्लोवाकिया में चल रही जूनियर विश्व कुश्ती में 77 किग्रा ग्रीको रोमन वर्ग में सिल्वर मेडल जीता। इसी के साथ साजन जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप में बैक-टू-बैक पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने। साजन को रूस के इस्लाम ओपिव ने फाइनल मुकाबले में तकनीकी श्रेष्ठता के माध्यम से 8-0 से हराया। 

इससे पहले ओपिव ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए साजन पर दबाव बनाए रखा और 7-0 से लीड अपने पास रखी। फिर ओपिव ने आखिरी प्वाइंट स्कोर कर मुकाबला 8-0 से अपने पक्ष में कर लिया। साजन को सिल्वर से ही संतोष करना पड़ा। वहीं विजय ने भी 55 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीता। एक अन्य भारतीय पहलवान जिनका नाम भी विजय है, उन्होंने ग्रीको रोमन 60 किग्रा वर्ग के फाइनल में अपनी जगह बनाई।

इससे पहले जुलाई में जूनियर एशिया चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले हरियाणा के पहलवान ने सेमीफाइनल में यूक्रेन से डेमेट्रो गार्डुबेई को हराया था। साजान ने फिनलैंड के टाम्परे में 2017 विश्व जूनियर चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीता था। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में नॉर्वे के एंडर्स कुर को हराया था।
 

Similar News