विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : बजरंग का विजयी आगाज

विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : बजरंग का विजयी आगाज

IANS News
Update: 2019-09-19 07:30 GMT
विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप : बजरंग का विजयी आगाज
हाईलाइट
  • बजरंग ने पोलैंड के पहलवान क्रिज्सिटोफ बीनकोवस्की को 9-2 से करारी शिकस्त दी
  • बरजंग पुनिया ने विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अगले दौर में प्रवेश किया

नूर सुल्तान (कजाकिस्तान), । प्रतिष्ठित राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित और 65 किग्रा भार वर्ग में दुनिया के नंबर-1 भारतीय पहलवान बरजंग पुनिया ने यहां जारी विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप के अपने पहले राउंड के मुकाबले में गुरुवार को विजयी शुरूआत करते हुए अगले दौर में जगह बना ली है।

पिछली बार विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले बजरंग ने चैम्पियनशिप के छठे दिन पोलैंड के पहलवान को पराजित कर जीत हासिल की। टोक्यो ओलम्पिक के लिए पदक के सबसे बड़े दावेदार बजरंग ने पोलैंड के पहलवान क्रिज्सिटोफ बीनकोवस्की को 9-2 से करारी शिकस्त दी।

बजरंग ने पहले राउंड में 5-0 की बढ़त बना ली थी और फिर उन्होंने दूसरे राउंड में भी लगातार अंक लेते हुए जीत अपने नाम की। महिलाओं के 68 किग्रा भारवर्ग में दिव्या काकरान को ओलंपिक और पूर्व विश्व चैंपियन जापान की सारा दोशो से पहले राउंड में ही 0-2 से हार का सामना करना पड़ा।wolr

 

Tags:    

Similar News