पहले चरण के मतदान के लिए 7 सीटों पर 116 उम्मीदवार,  नागपुर में सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

पहले चरण के मतदान के लिए 7 सीटों पर 116 उम्मीदवार,  नागपुर में सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-28 19:04 GMT
पहले चरण के मतदान के लिए 7 सीटों पर 116 उम्मीदवार,  नागपुर में सबसे ज्यादा 30 उम्मीदवारों ने भरा पर्चा

डिजिटल डेस्क मुंबई। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की 7 सीटों पर नामांकन भरने वाले 147 में से 31 उम्मीदवारों ने मैदान छोड़ दिया है। वहीं 116 उम्मीदवार चुनावी अखाड़े में जोर-आजमाइश के लिए तैयार हैं। मुख्य इलेक्शन अधिकारी कार्यालय ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पहले चरण के लिए 147 पर्चे दाखिल किए गए थे। नामांकन वापस लेने के आखिरी दिन यानि गुरुवार को दोपहर 3 बजे तक 31 उम्मीदवारों ने नामांकन वापस ले लिया। 

पहले चरण की 7 सीटों के लिए 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे। नागपुर लोकसभा सीट पर सबसे अधिक 30 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि वर्धा सीट पर 14, रामटेक सीट पर 16, भंडारा-गोंदिया सीट पर 14, गडचिरोली-चिमूर सीट पर सबसे कम 5 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। चंद्रपुर सीट पर 13 और यवतमाल-वाशिम सीट पर 24 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। 

दूसरे चरण के 278 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 10 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए 278 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। शुक्रवार दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्रों को वापस लिया जा सकेगा। दूसरे चरण में बुलढाणा सीट पर 13, अकोला सीट पर 12, अमरावती सीट पर  34, हिंगोली सीट पर 34, नांदेड़ सीट पर 55, परभणी सीट पर  21, बीड सीट पर 53, उस्मानाबाद  सीट पर 20, लातूर सीट पर 12 और सोलापुर सीट पर 24 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं।

Similar News