अमरावती शहर में जोड़ी जाएंगी 16 नई बस्तियां तथा दो ग्राम पंचायतें

विकास अमरावती शहर में जोड़ी जाएंगी 16 नई बस्तियां तथा दो ग्राम पंचायतें

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-15 07:11 GMT
अमरावती शहर में जोड़ी जाएंगी 16 नई बस्तियां तथा दो ग्राम पंचायतें

डिजिटल डेस्क, अमरावती । शिक्षा, रोजगार व अनेक कार्यों के लिए शहर की ओर पलायन होता है। जिससे शहर की आबादी बढ़ने लगती है। इसी तरह शहर से सटी ग्राम पंचायतों में भी जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है। किंतु शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की असमानता साफ तौर पर दिखाई देती है। कुछ समय पहले राज्य सरकार द्वारा शहर की क्षेत्रों में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया गया था। किंतु इस पर अमल नहीं किया जा सका। लेकिन अब अमरावती जिले में 16 नए परिसरों के साथ ही चार गांवों को जोड़ने की तैयारी की जा रही है। जिसे लेकर मनपा की ओर से ग्राम पंचायतों को पत्र भी भेजा जा चुका है।

राज्य सरकार ने महापालिका, नगरपरिषद व नगरपालिका की सीमाओं को बढ़ाने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में हुई नगरपालिका व महापालिका की सीमा से 3 किलोमीटर क्षेत्र को शामिल किए जाने के निर्देश दिए थे। इस संदर्भ में महापालिका व नगरपालिकाओं को आदेश दिए गए थे कि वह संबंधित ग्राम पंचायत को पत्र भेजकर प्रस्ताव मांगे। इस आदेश पर उस समय कार्रवाई शुरू नहीं की गई थी। किंतु अब शहरों की सीमा में बढ़ोत्तरी किए जानेतथा आसपास के गांवों को समाहित किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। ग्राम पंचायतों का प्रस्ताव मिलते ही इस पर अमल किया जाएगा। 

Tags:    

Similar News