अमरावती जिले में 161 नए राशन केंद्रों को मिलेगी अनुमति

आवेदन मंगवाए अमरावती जिले में 161 नए राशन केंद्रों को मिलेगी अनुमति

Anita Peddulwar
Update: 2021-11-25 06:54 GMT
अमरावती जिले में 161 नए राशन केंद्रों को मिलेगी अनुमति

डिजिटल डेस्क,अमरावती।  जिले में फिलहाल नई राशन दुकानों के अनुमति देने की प्रक्रिया आरोपी विभाग द्वारा शुरू की जा चुकी है। जिसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों के साथ ही शहरी क्षेत्रों से आवेदन मंगवाए गए है। इस प्रक्रिया के जरिए सभी 14 तहसीलों में पहले से मौजूद 1914 राशन केंद्रों के अलावा 161 नए केंद्रों को अनुमति दिए जाने की बात कही जा रही है। फिलहाल ग्रामीण क्षेत्रों में 1752, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 162 राशन केंद्र मौजूद है। जिले की अनेक शासकीय राशन दुकानों का लाईसेंस रद्द हो जाने के बाद ग्राहकों को हो रही असुविधा को देखते हुए नई राशन दुकानें  तैयार करने की प्रक्रिया शुरु की गई है। 

अमरावती जिले के अलग-अलग स्थानों पर नई बस्तियां विकसित हो चुकी है। ऐसे में इन नई बस्तियों में रहनेवाले तथा ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को राशन प्राप्त करने के लिए काफी असुविधाओं का सामना करना पडता है। इस असुविधा को खत्म करने के उद्देश से नए केंद्र की अनुमति दी जा रही है। इन केंद्रों के लिए अब तक 916 अावेदन प्राप्त हो चुके है। गत वर्ष केवल अमरावती शहर में 6 स्थानों पर नए राशन केंद्रों की अनुमति दी गई थी। फिलहाल जिन संस्थाओं को आवेदनानुसार अनुमति दी जानी है। उनकी सूची तैयार की जा चुकी है। जल्द ही आपूर्ति विभाग अंतिम सूची जारी करेगा।  जिले में जिन स्थानों पर नए राशन केंद्र दिए जाने है। उनमें अमरावती में तीन, धामणगांव में चार, तिवसा में 7, चांदुर रेलवे में 7, नांदगांव 8, वरुड 11, चांदुर बाजार 11, भातकुली 17, बडनेरा 4, अंजनगांव 4, मोर्शी 5, दर्यापुर 10, धारणी 13, अमरावती शहर 19, चिखलदरा में 26 नई दुकानें शामिल है। अमरावती जिले में स्थानीय चुनाव की आचारसंहिता लागू होने से पहले इन केंद्रों के अनुमति पत्र वितरित किए जाने का लक्ष्य रखा गया है। 

 


 

Tags:    

Similar News