3795 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका 18 प्लस आयु वर्ग के 2523 नागरिकों को लगा टीका!

3795 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका 18 प्लस आयु वर्ग के 2523 नागरिकों को लगा टीका!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-06-01 10:08 GMT
3795 नागरिकों ने लगवाया कोविड का टीका 18 प्लस आयु वर्ग के 2523 नागरिकों को लगा टीका!

डिजिटल डेस्क | होशंगाबाद जिले में कोविड वैक्सीनेशन अभियान तेजी से जारी हैं। सोमवार को 3795 नागरिकों को कोविड का टीका लगाया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश कौशल ने बताया कि 31 मई को जिले की 29 संस्थाओं में कोविड टीकाकरण का कार्य सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया। कोविड19 टीकाकरण के तीसरा चरण के तहत 18 से 44 वर्ष उम्र के 2523 नागरिकों का कोविड टीकाकरण किया गया।

जिले के सभी विकासखण्डों में लक्ष्य अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि रही, आज जिले के 18 प्लस आयु वर्ग के टीके का कुल लक्ष्य 2523 रखा गया था। 45 वर्ष व अधिक आयु नागरिकों तथा हेल्थ केयर एवं फ्रंट लाइन वर्करो में 1272 को प्रथम एवं सेकंड डोज़ लगाया गया जिनमें होशंगाबाद में 160, बाबई में 110, डोलरिया में 134 , इटारसी में 243, सिवनीमालवा में 150, पिपरिया में 160, बनखेड़ी में 100, सोहागपुर में 54 एवं केसला में 161 हितग्राहीयो को कोविड का टीका लगाया। उललेखनीय है कि जिला मुख्यालय होशंगाबाद में 02 जून 2021 को आयोजित टीकाकरण स्लॉट की बुकिंग 01 जून 2021 दिन मंगलवार को प्रातः 09 बजे से होगी।

Tags:    

Similar News