क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के आरोप में के 4 युवक गिरफ्तार

केरल क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के आरोप में के 4 युवक गिरफ्तार

IANS News
Update: 2021-11-08 15:00 GMT
क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के आरोप में के 4 युवक गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल के चार युवकों को 100 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी के मामले में सोमवार को गिरफ्तार किया गया। कन्नूर के एसीपी पी.पी. सदानंदन ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान एम. रियाज, सी. शेफिक, वसीम और एम. शफीक के रूप में हुई है। आरोपी बेंगलुरु की एक वेबसाइट की सेवाओं का इस्तेमाल कर निवेशकों को आकर्षक रिटर्न का लालच देकर ठगते थे। सदानंदन ने कहा कि कुछ महीने पहले दर्ज कराई गई शिकायत के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। जांच के दौरान गिरफ्तार किए गए लोगों के निजी खातों में बड़ी मात्रा में धन पाया गया है।

(आईएएनएस)

Tags:    

Similar News