5 हजार 7 सौ होम आइसोलेशन दवा किट का अग्रिम आवंटन कर दुरुस्त की गई व्यवस्था!

5 हजार 7 सौ होम आइसोलेशन दवा किट का अग्रिम आवंटन कर दुरुस्त की गई व्यवस्था!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-05-12 08:41 GMT
5 हजार 7 सौ होम आइसोलेशन दवा किट का अग्रिम आवंटन कर दुरुस्त की गई व्यवस्था!

डिजिटल डेस्क | सीधी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सीधी डॉ. बी.एल. मिश्रा ने जानकारी देकर बताया कि जिले में होम आइशोलेशन में भर्ती कोरोना पांजिटिव मरीजो को घर मे दवा सेवन करने के लिए किट उपलब्ध कराई जाती है। जिसमें एजिथ्रामाइसिन 500 एम.जी प्रतिदिन 1 गोली खाने के लिए 5 गोलियां, मल्टीविटामिन शुबह, शाम एक-एक गोली 10 दिन तक कुल 20 गोली, सेट्रीजिन 10 एम.जी प्रतिदिन 1 गोली 10 दिन तक, पैरासिटामोल 500 एम.जी, बुखार आने पर दिन में दो बार के लिए, रेनिटीडाइन 150 एम.जी. शुबह, शाम एक-एक गोली 10 दिन तक कुल 20 गोली, जिंक 20 एम.जी प्रतिदिन 1 गोली 10 दिन तक, विटामिन सी 1000 एम.जी प्रतिदिन 1 गोली चूस कर 10 दिन तक खाने के लिए दी जाती है।

जिसका सेवन एवं मरीजो के स्वास्थ्य का फालोअप कोविड कमाण्ड सेन्टर द्वारा कराया जाता है। कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के निर्देशानुसार कोविड संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंगलवार को आगामी दिनों में कोविड मरीजों के होम आइशोलेशन में दवा किट की आवश्यकतानुसार जिला भण्डार से विकासखण्ड सिहावल हेतु 1600 किट, सेमरिया हेतु 900 किट, रामपुर नैकिन हेतु 800 किट, मझौली हेतु 600 किट, कुसमी हेतु 700 किट तथा सीधी शहर हेतु 1100 किट आवंटित किया गया है। इसके साथ ही सी.एम.एच.ओ. डॉ. मिश्रा ने बताया कि होम आइसोलोशन मे मरीज नियमित रूप से योग एवं समुचित आराम करें, पर्याप्त संतुलित आहार एवं तरल पेय पदार्थ का सेवन करें। किसी भी व्यक्ति से न मिलें आवश्यक सामाजिक दूरी बना कर रखें किसी भी सामाजिक धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित न हो।

सदैव मास्क उपयोग करें, नियमित रूप में साबुन या सैनिटाइजर से हांथ साफ करते रहें। अतिथियों के संपर्क में न आए, पृथक हवादार शौचालय युक्त कक्ष में रहे। मानसिक तनाव न ले और साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखे और शुबह, शांम भाप लेते रहें, पानी के साथ नमक हल्दी गरम कर गरारा करते रहे। होम आइसोलेशन कि अवधि सेम्पल कलेक्शन दिनांक से 10 दिन के पश्चात तथा पिछले 3 दिन की स्थिति में आइसोलेशन से मुक्त किया जाएगा।

इसके पश्चात् 7 दिवस तक रोगी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखे। स्वा निगरानी हेतु एक डिजिटल थर्मामीटर एवं एक पल्स आंक्सीमीटर रखें और नियमित रूप से स्वयं निगरानी करें। तापमान 100 डिग्री से अधिक होने पर और एस.पी.ओ.टू. 95 प्रतिशत से कम होने पर तत्काल जिला कंट्रोल सेंटर में जानकारी दे ताकि कोविड केयर सेंटर में स्थानांतरित किया जा सके। प्रतिदिन नियमित स्वास्थ्य जानकारी के लिए टोल फ्री नं0 - 07822 1075, व्हाटसअप काल 09669620435, 9329438719, एम्बुलेंस के लिए 6260074640, 9993771406 में संपर्क करें।

Tags:    

Similar News