मालगाड़ी की 7 बोगीे पटरी से उतरीं, बीना-कटनी रेलखंड पर 8 घंटे प्रभावित रहा रेल यातयात

दमोह मालगाड़ी की 7 बोगीे पटरी से उतरीं, बीना-कटनी रेलखंड पर 8 घंटे प्रभावित रहा रेल यातयात

Sanjana Namdev
Update: 2023-01-22 10:52 GMT
मालगाड़ी की 7 बोगीे पटरी से उतरीं, बीना-कटनी रेलखंड पर 8 घंटे प्रभावित रहा रेल यातयात

डिजिटल डेस्क, दमोह। बीना-कटनी रेलमार्ग पर दमोह रेलवे स्टेशन से करीब ३०० मीटर आगे कटनी जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। शनिवार सुबह 8 बज कर 10 मिनट पर सागर से एनकेजे (कटनी) जा रही मालगाड़ी की 7 बोगी पटरी से उतर गईं। एक बोगी के पहिये तो निकलकर पटरी से दूर फिका गए और बोगी पटरी पर घिसट गई। इससे बीना-कटनी रेलखंड पर करीब 8 घंटे रेल यातायात प्रभावित रहा। दर्जन भर यात्री ट्रेनें दमोह से पहले रोक दी गईं। दमोह - कटनी रेल मार्ग पर दोपहर 4 बजे के बाद ट्रेनों को धीमी गति से चलाया जा सका। कटनी-दमोह लाइन पर दोपहर 12 बजे के बाद ट्रेनों को आगे बढ़ाया जा सका।

होम सिग्नल के पास हुआ हादसा

स्टेशन प्रबंधक जेएस मीणा के अनुसार हादसा दमोह होम सिग्नल के थोड़ा आगे पथरिया रेल फाटक के पास हुआ। यहां मवेशी ट्रैक पर आ गया था , उससे टकराने के बाद बुलेट मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इंजन के बाद की तीसरी-चौथी  बोगी को इतना तेज झटका लगा कि उसके पहिए दूसरे ट्रैक पर फिका गए। उसके बाद 6 और बोगियां पटरी से उतर गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही तत्काल ही सूचना वायरल की गई और मौके पर सुधार कार्य शुरू किया गया। मालगाड़ी खाली थी लेकिन ट्रेन की बोगियां निकल जाने से उन्हेें वापस लाने में काफी समय लगा। जिससे दमोह - कटनी रेल रूट पूरी तरह बंद रहा।

Tags:    

Similar News