हिंगनघाट हॉस्टल के 75 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

हिंगनघाट हॉस्टल के 75 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

Anita Peddulwar
Update: 2021-02-12 10:00 GMT
हिंगनघाट हॉस्टल के 75 विद्यार्थी कोरोना संक्रमित

डिजिटल डेस्क, नागपुर।   वर्धा जिले के हिंगनघाट में एक छात्रावास के 75 विद्यार्थियों को आइसोलेशन में रखा गया है और यह सभी विद्यार्थी एंटीजन जांच में 2 दिनों के अंदर कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं ,छात्रावास में एक साथ 75 विद्यार्थियों के संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य महकमा सक्ते में है। हिंगनघाट शहर की समाजसेवी संस्था द्वारा यह छात्रावास चलाया जाता है, यहां के बच्चे शहर के पास स्थित निजी स्कूल में पढ़ाई करते हैं ,इस छात्रावास का एक विद्यार्थी कोविड-19 के चपेट में आया था, जिसका निजी डॉक्टर से उपचार करा रहा था, उसके संपर्क में आए अन्य विद्यार्थी के संक्रमित होने की जानकारी है।

ये छात्रावास हिंगनघाट तालुका के सातेफल मार्ग में है जहां पर 247 विद्यार्थी और कर्मचारी रहते हैं, हॉस्टल के प्रबंधक ने सभी 247 विद्यार्थियों का एंटीजन टेस्ट कराया जिनमें से अब तक 2 दिनों में 75 पॉजिटिव मरीज पाए गए > पहले दिन बच्चों की जांच की गई उनमें से 30 बच्चे पॉजिटिव पाए गए, उसके बाद हॉस्टल के सभी विद्यार्थी और कर्मचारियों की जांच की गई तो यह आंकड़ा कल रिपोर्ट आने के बाद 75 हो गया है ,इनमें से जो विद्यार्थी संक्रमित है उनकी उम्र 10 से 18 वर्ष आयु वर्ग के है।

Tags:    

Similar News