अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक यात्री की मौत, 20 घायल

अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक यात्री की मौत, 20 घायल

Bhaskar Hindi
Update: 2018-09-29 08:56 GMT
अनियंत्रित होकर पलटी बस, एक यात्री की मौत, 20 घायल

डिजिटल डेस्क, शहडोल। जिले के थाना जयसिंहनगर अंतर्गत बंधा बाजार के पास एक यात्री बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जबकि गंभीर दर्जन भर मरीजों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। दुर्घटना का कारण बस चालक की लापरवाही बताया जा रहा है । जहां दुर्घटना हुई वह भीड़ भाड़ वाला क्षेत्र है इसके बावजूद चालक तेजी से बस चलाकर ले जा रहा था और जैसे सामने बस मोड़ के पास पहुंची तभी सामने से कुछ लोग आ गए चालक तेजी से बस को ब्रेक लगाया । ब्रेक लगते ही बस पलट गई । दुर्घटना की जानकारी लगते ही पुलिस भी घटना स्थल पर पहुुंच बई । बस में फंसे हुए घायलों को बाहर निकालकर उन्हें चिकित्सालस पहुंचाया गया । चालक के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार पाकीजा ट्रेवल्स की बस शनिवार की सुबह बनारस से राजनगर जा रही थी। उसी समय चालक ने बंधा बाजार के पास नियंत्रण खो दिया और बस पलट गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस बल पहुंचा। एम्बुलेंस वाहन भी पहुंचा। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

अक्सर होता है यहां हादसा
बंधा बाजार जयसिंहनगर का एक ऐसा स्थान है जहां सड़क दुर्घटनाएं प्राय: होती रहती हैं। पिछले दिनों कई हादसे हो चुके हैं, जिसमें जान माल का नुकसान हुआ। पिछले 35-40 वर्षों से यह मांग उठती आ रही है जयसिंहनगर में एक बायपास मार्ग बहुत जरूरी है, इसके लिए पूर्व में प्रयास भी किए गए। किंतु वन विभाग के थोड़े से अडंगे के कारण उसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका। बाईपास की नितांत आवश्यकता है। खन्नौधी ग्राम में भी महसूस की जाती है। एक मात्र सड़क खंन्नौधी को दो भागों में बांटती हुई गुजरती है। साप्ताहिक बाजार से प्रतिदिन का बाजार सड़क पर ही लगता है और आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।

 

Similar News