उपार्जन केन्द्र भेजरी का कलेक्टर ने अवलोकन कर धान उपार्जन व भण्डारण की कलेक्टर ने ली जानकारी!

धान उपार्जन व भण्डारण उपार्जन केन्द्र भेजरी का कलेक्टर ने अवलोकन कर धान उपार्जन व भण्डारण की कलेक्टर ने ली जानकारी!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-28 11:22 GMT
उपार्जन केन्द्र भेजरी का कलेक्टर ने अवलोकन कर धान उपार्जन व भण्डारण की कलेक्टर ने ली जानकारी!

डिजिटल डेस्क | अनुपपुर कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित भेजरी का अवलोकन करते हुए अनाज के भण्डारण, वितरण तथा धान उपार्जन व भण्डारण के संबंध में जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री एन.डी. गुप्ता, तहसीलदार श्री टी.आर. नाग, नायब तहसीलदार श्री आदित्य द्विवेदी, एसडीओ कृषि श्री शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्टर सुश्री मीना ने मौके पर पीओएस मशीन से निकाली गई पर्ची का स्टाक मिलान का सत्यापन किया तथा हितग्राहियों से डीएपी और यूरिया के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने धान के उपार्जन केन्द्र स्थल का निरीक्षण कर शासन के निर्देश अनुसार कार्यवाही संपादित करने के निर्देश स्टाफ को दिए।

Tags:    

Similar News