पीएम किसान सम्मान निधि में अपात्रों से राशि वसूल की जाएगी!

पीएम किसान सम्मान निधि पीएम किसान सम्मान निधि में अपात्रों से राशि वसूल की जाएगी!

Aditya Upadhyaya
Update: 2021-10-04 11:34 GMT
पीएम किसान सम्मान निधि में अपात्रों से राशि वसूल की जाएगी!

डिजिटल डेस्क | रतलाम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में जिले के उन अपात्रों से राशि वसूल की जाएगी जिनके द्वारा पात्रता नहीं होने पर भी सम्मान निधि प्राप्त की गई है। इस संदर्भ में कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा सभी तहसीलदारों को सख्त कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया है।

बताया गया है कि रतलाम जिले में 952 ऐसे अपात्र व्यक्ति हैं जिन्होंने सम्मान निधि प्राप्त कर ली है। जिनसे वसूली की जाना है। उक्त व्यक्तियों द्वारा आयकर दाता की श्रेणी में होते हुए भी सम्मान निधि राशि प्राप्त कर ली गई है। इनमें रतलाम ग्रामीण के सर्वाधिक 217 व्यक्ति हैं।

इसके अलावा पिपलोदा के 198, जावरा के 117, रतलाम शहर के 121, ताल के 77, आलोट के 69, सैलाना के 44, रावटी तहसील के 27 व्यक्ति है। उपरोक्त अपात्रों से कुल 76 लाख 74 हजार रूपए राशि वसूल की जाएगी। अब तक 1 लाख 48 हजार रुपैया राशि वसूल की गई है।

Tags:    

Similar News