सालाना उर्स : ताजाबाद में श्रद्धालुओं का हुजूम

नागपुर सालाना उर्स : ताजाबाद में श्रद्धालुओं का हुजूम

Anita Peddulwar
Update: 2022-08-22 10:03 GMT
सालाना उर्स : ताजाबाद में श्रद्धालुओं का हुजूम

डिजिटल डेस्क, नागपुर। हजरत बाबा सैयद मोहम्मद ताजुद्दीन (र.अ.) के 100वें सालाना उर्स का आगाज परचम कुशाई की रस्म अदायगी से हुआ। हजरत बाबा ताजुद्दीन ट्रस्ट कार्यालय में ताजाबाद दरगाह के सज्जादानशीन सैयद जरबीर ताजी एवं सैयद तालेफ ताजी के हाथों पंचम राजे रघुजी भोंसले की दस्तारबंदी की गई। सूफियाना कव्वाली के बाद रघुजी भोंसले ने परचम कुशाई की। मौलाना खुर्शीद आलम ने कुरआने पाक की तिलावत की और देश में अमन-शांति व भाईचारे के लिए दुआ मांगी। उर्स के दौरान ताजाबाद में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। जायरीनों ने दरगाह में जियारत की। 25 अगस्त को ताजाबाद ट्रस्ट कार्यालय से शाही दरबारी संदल निकेलगा। 

उर्स का हुआ उद्घाटन
दरगाह के समक्ष डोम में 100वें सालाना उर्स का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना सैयद हासमी मियां, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार, नासुप्र सभापति मनोज कुमार सूर्यवंशी, विधायक कृष्णा खोपड़े, मोहन मते, ताजाबाद ट्रस्ट के चेयरमैन प्यारे जिया खान, गिरीश पांडव, पूर्व मंत्री अनीस अहमद, मुफ्ती अब्दुल कदीर, अतिरिक पुलिस आयुक्त वीणा जैन, डीसीपी नूरुल हसन, वाकी दरगाह के गद्दीनशीन डहाके पाटील, ताजाबाद शाही मस्जिद के इमाम खुर्शीद आलम, ताजाबाद दरगाह के सज्जादानशीन सैयद जरबीर ताजी, सैयद तालेफ ताजी, अजमेर दरगाह के खादिम सैयद अब्दुल वासेशाह चिश्ती, मौलाना सुब्हानी मियां, पूर्व पार्षद रीता मुले, नागेश सहारे, ताजाबाद ट्रस्ट के सचिव ताज अहमद राजा, उपाध्यक्ष डॉ. सुरेंद्र जिचकार, ट्रस्टी फारुख बावला, बुर्जिन रांडेलिया, मुस्तफा टोपीवाला, इमरान खान, गजेंद्रपाल सिंह लोहिया उपस्थित थे। संचालन गयासुद्दीन अशरफी ने किया। ताज अहमद राजा ने आभार माना। 

देशप्रेम दिल में होना चाहिए : हाशमी मियां
मौलाना हाशमी मियां ने कहा कि बाबा ताजुद्दीन के दरबार में सभी धर्मों के लोग आते हैं। बाबा ताजुद्दीन के विचारों को अपनाएं। उन्होंने कहा कि देशप्रेम का जज्बा दिल में होना चाहिए। एक-दूसरे का सम्मान करें। पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने कहा कि बाबा ताजुद्दीन सर्वधर्म के प्रतीक है। सालाना उर्स से सांप्रदायिक एकता मजबूत होगी। अच्छा संदेश लोगों तक पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि ताजाबाद में पुलिस मदद केंद्र बनाया गया है। किसी तरह की अवैध गतिविधि या हुड़दंग की आशंका पर पुलिस की मदद लें।
 

Tags:    

Similar News