अन्य राज्यों एवं जिलों में प्रवास करने वाले व्यक्तियों से तत्काल सूचना देंने की अपील संबंधित आने-जाने वाले व्यक्तियों से स्वास्थ्य जांच कराए जाने का आह्वान

अन्य राज्यों एवं जिलों में प्रवास करने वाले व्यक्तियों से तत्काल सूचना देंने की अपील संबंधित आने-जाने वाले व्यक्तियों से स्वास्थ्य जांच कराए जाने का आह्वान

Aditya Upadhyaya
Update: 2020-07-24 09:23 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क, अलिराजपुर। अलिराजपुर कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता ने जिले के ऐसे समस्त व्यक्तियों, जिन्होंने बीते एक माह के भीतर गुजरात एवं महाराष्‍ट्र सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भ्रमण अथवा प्रवास किया हैं। ऐसे व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के मद्देनजर अनिवार्य रूप से अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराए। उक्त आह्वान करते हुए कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने उक्त संबंधित लोगों से जिले के हैल्प लाइन नंबर 104, 8815835029, 9301282475 पर तत्काल सूचना देने की अपील की है, जिससे जिले में बनाए गए कोरोना स्वास्थ्य जांच दल संबंधित प्रवासी अथवा भ्रमण करने वाले व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर सकें। साथ ही उन्होंने जिले के स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए है कि वे भी सूचना मिलते ही तत्काल संबंधित व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण करें। कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने कोविड 19 संबंधित सार्थक लाइट एप अधिक से अधिक जिलेवासियों से डाउनलोड करने की अपील की है। उक्त एप के संबंध में सीएमएचओ डॉ. प्रकाश ढोके बताया सार्थक लाइट एप एडरोइड मोबाइल में डाउनलोड किया जाकर उक्त एप के माध्यम से कोविड 19 से जुडी सुविधाओं, जांच केन्द्र की जानकारी एवं कोरोना सस्पेक्टड की स्थिति की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकती है।

Similar News