बबुली गैंग का डकैत कट्टा-कारतूस के साथ गिरफ्तार

बबुली गैंग का डकैत कट्टा-कारतूस के साथ गिरफ्तार

Bhaskar Hindi
Update: 2019-03-25 07:56 GMT
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!

डिजिटल डेस्क,सतना। साढ़े 5 लाख के इनामी डकैत बबुली कोल के एक साथी को पुलिस ने गुरसरायं जंगल में घेराबंदी कर दबोच लिया, जिसके कब्जे से एक कट्टा व 3 कारतूस जब्त किए गए। चित्रकूट एसपी मनोज कुमार झा ने बताया कि विगत 18 मार्च को मुठभेड़ के बाद कमजोर पड़े गिरोह को घेरने के लिए सघन सर्चिंग की जा रही थी। इसी दौरान पिछली शाम मारकुंडी थाना प्रभारी मोहम्मद अकरम को खबर मिली कि बबुली गैंग का एक सदस्य वापस सरगना से मिलने जा रहा है, तब उन्होंने मातहत अमले के साथ गुरसरायं जंगल में सर्चिंग करते हुए बरम बाबा के पास अद्र्धनिर्मित भवन में अज्ञात व्यक्ति को देखकर आवाज लगाई तो वह भाग निकला, जिस पर पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर दबोच लिया । पुलिस ने पूछताछ की तो संदिग्ध ने अपना नाम देवमुनि मवईया पुत्र मुन्ना निवासी टिकरिया-जमुनिहाई बताया। उसकी तलाशी लेने पर 315 बोर का कट्टा व 3 जिंदा कारतूस बरामद हो गए। आरोपी कुछ समय से गैंग के साथ चल रहा था, उस पर अपराध क्रमांक 12/19 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर कोर्ट में पेश किया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी के साथ एसआई दिनेश कुमार सिंह, संदीप कुमार, वारिज, आरक्षक उमाकांत और अंकित शुक्ला शामिल रहे।
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत
रामपुर बघेलान थाना अंतर्गत मनकहरी में तेज रफ्तार ट्रक की जोरदार टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोठी थाना क्षेत्र के झाली गांव का निवासी मुकेश मलिक पुत्र विष्णु 23 वर्ष गुरुवार दोपहर को बाइक एमपी 19 एमक्यू 5949 पर सवार होकर छिबौरा मोड़ से सिजहटा की तरफ  जा रहा था। इस दौरान जैसे ही फैक्ट्री गेट के सामने पहुंचा तभी विपरीत दिशा से आए ट्रक क्रमांक एमपी 35 एच 0709 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी, जिससे युवक गाड़ी से उछलकर दूर जा गिरा। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी। यह देखकर आसपास के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना देकर एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल रवाना दिया। लेकिन यहां पहुंचते ही डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने ट्रक को जप्त कर चौकी में खड़ा करा दिया तो आरोपी चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई।

Tags:    

Similar News